धुरकी : धुरकी थाना क्षेत्र के कटहर कला गांव निवासी धीरेंद्र उरांव (20 वर्ष) पर रात्रि में एक नाबालिग स्कूली छात्रा के घर में घुस कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
इस मामले में पीड़िता की ओर से मामला दर्ज होने के पश्चात आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है़ बताया गया कि शुक्रवार की रात में धीरेंद्र उरांव मैट्रिक में पढ़नेवाली छात्रा के घर में दीवार फांद कर घुसा और उसके साथ दुष्कर्म किया. मामला दर्ज होने के बाद छात्रा को मेडिकल जांच के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया है. थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह लड़की के परिजनों से फोन कर घटना की जानकारी मुझे दी. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है़.