रांची : देश की जनता ने केंद्र में भाजपा की बहुमत की सरकार बनायी है. झारखंड में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. यह बातें भाजपा विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक राघवेंद्र सिंह ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाया जायेगा. झारखंड सरकार जनहित में काम नहीं कर रही है.
जनता बिजली, पानी, कानून व्यवस्था की लचर स्थिति से त्रस्त है. श्री सिंह ने महंगाई पर केंद्र सरकार का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रस्ताव पर रेल भाड़ा में वृद्धि की गयी है. सरकार महंगाई पर नियंत्रण को लेकर ठोस कदम उठा रही है.