गुमला : रायडीह थानांतर्गत हेसाग चेरोटोली गांव के बिरसु उरांव ने अपनी पत्नी मुनी देवी व छह साल की बेटी सुमित्र कुमारी की टांगी से काट कर निर्मम हत्या कर दी. वह एक साल की बेटी को भी मारने जा रहा था, लेकिन आवाज सुन भाभी फुलो देवी पहुंच गयी, तो वह भाग निकला. घटना शनिवार की रात आठ बजे की है.
पुलिस को घटना की सूचना रविवार को दोपहर में मिली. इसके बाद पुलिस गांव जाकर दोनों शवों को कब्जे में किया. शाम को दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया है.