अनगड़ा : रांची-मुरी मार्ग पर चमघटी में शनिवार की रात अपराधियों ने करीब एक घंटे तक उत्पात मचाया. पथराव कर एक दर्जन से अधिक ट्रकों के शीशे तोड़ दिये. इस घटना से मार्ग में चलने वाले वाहनों के संचालक दहशत में आ गये.
Advertisement
अपराधियों ने पथराव कर ट्रकों के शीशे तोड़े
अनगड़ा : रांची-मुरी मार्ग पर चमघटी में शनिवार की रात अपराधियों ने करीब एक घंटे तक उत्पात मचाया. पथराव कर एक दर्जन से अधिक ट्रकों के शीशे तोड़ दिये. इस घटना से मार्ग में चलने वाले वाहनों के संचालक दहशत में आ गये. एक चालक ने बताया कि रात 12 बजे के करीब एक साथ […]
एक चालक ने बताया कि रात 12 बजे के करीब एक साथ आठ ट्रक रांची की ओर से बंगाल जा रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने चमघटी में उन्हें रुकने का इशारा किया. ट्रकों के नहीं रुकने पर उनलोगों ने पथराव शुरू कर दिया. जिससे सभी ट्रकों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गये.
इसके बाद भी अपराधियों ने अन्य ट्रकों व वाहनों पर पथराव किया. अपराधियों के उत्पात से मार्ग में चल रहे दर्जनों ट्रक रात भर सुरक्षित जगह देख कर खड़े रहे. जोन्हा पेट्रोल पंप पर दो दर्जन से अधिक वाहन खड़े रहे. वहीं राजाडेरा व गोंदलीपोखर के होटलों में भी दर्जनों वाहन रात भर खड़े रहे.
पुलिस भी घटना के डेढ़ घंटे बाद गश्त करती नजर आयी. थानेदार शंकर प्रसाद ने बताया कि ट्रकों पर पथराव होने की सूचना देर रात मिली थी. इसके बाद गश्ती दल को चमघटी भेजा गया. लेकिन कहीं अपराधी नहीं मिले. इसके बाद देर रात वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें भी किसी प्रकार का कुछ नहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement