21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोगनाडीह बनेगा पर्यटन स्थल: हेमंत सोरेन

भोगनाडीह (बरहेट): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि भोगनाडीह को पर्यटन स्थल बनाया जायेगा. हेमंत सोमवार को भोगनाडीह में हूल दिवस के मौके पर सिदो-कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने कहा कि 1857 की लड़ाई में सिदो, कान्हू, चांद-भैरव ने अहम योगदान दिया. इन […]

भोगनाडीह (बरहेट): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि भोगनाडीह को पर्यटन स्थल बनाया जायेगा. हेमंत सोमवार को भोगनाडीह में हूल दिवस के मौके पर सिदो-कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे.

सीएम ने कहा कि 1857 की लड़ाई में सिदो, कान्हू, चांद-भैरव ने अहम योगदान दिया. इन वीरों के योगदान को आगे लाने व इतिहास में नाम को अमर कराने के लिए शिबू सोरेन ने अहम प्रयास किया है. सरकार उनके परिजनों को नौकरी दे रही है. पूर्व की सरकार ने सिर्फ मुंह पोंछने का काम किया है.

साहिबगंज में गंगा पर पुल निर्माण की फाइल केंद्र को भेजी गयी : साहिबगंज जिले में गंगा पुल के निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर केंद्र सरकार को फाइल भेज दी गयी है. सरकार यहां की गंगा से नहर निकाल कर खेती में सिंचाई के लिए कार्य करने का काम कर रही है. सरना कोड को लागू किया जायेगा. साहिबगंज जिले में अंतरराज्यीय बस अड्डा बनाया जायेगा.

शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को आगे आना होगा: शिबू : पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने कहा : शिक्षा के क्षेत्र में यह जिला काफी पिछड़ा है. यहां के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आना होगा. आप सभी लोग अपने-अपने बच्चों को शिक्षा दें, जिससे लोग शोषण से बच सकें.

10 रुपये में धोती, साड़ी व लुंगी : लोबिन : खाद्य आपूर्ति मंत्री लोबिन हेंब्रम ने कहा कि पदाधिकारी सुदूर क्षेत्रों में पहुंच कर विकास कार्यो की मॉनीटरिंग करें. उन्होंने कहा कि दस रुपये में धोती, साड़ी व लुंगी जल्द लोगों को मिलेगी. जबकि पचास पैसे में एक किलो नमक लोगों को मिलेगा. सांसद विजय हांसदा ने कहा कि गरीबों के विकास से ही राज्य का विकास होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें