25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तपन दास हत्याकांड: सीरियल क्राइम पेट्रोल देख शव को लगाया था ठिकाने, फ्रिज में शव डाला और…

जब भी मौका मिलता था डेटिंग पर जाते थे श्वेता दास और सुमित कुमारजमशेदपुर: तपन दास की हत्या करने के बाद शव को ठिकाना लगाने का आइडिया सुमित को क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर मिला था. सुमित ने पुलिस को बताया था कि उसे क्राइम पेट्रोल सीरियल देखना अच्छा लगता था. उसमें कई बार हत्या के […]

जब भी मौका मिलता था डेटिंग पर जाते थे श्वेता दास और सुमित कुमार
जमशेदपुर:
तपन दास की हत्या करने के बाद शव को ठिकाना लगाने का आइडिया सुमित को क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर मिला था. सुमित ने पुलिस को बताया था कि उसे क्राइम पेट्रोल सीरियल देखना अच्छा लगता था. उसमें कई बार हत्या के बाद शव को ठिकाना लगाने के लिए सूटकेस और बैग का प्रयोग किया जाता था. तपन की हत्या के बाद अगले दिन श्वेता के घर शमशेर अपार्टमेंट पर सुमित आया. अपने साथ एक बैग भी लेकर आया था.

तपन का शव बैग में रखकर ठिकाने लगाने की योजना थी. श्वेता, सुमित और सोनू ने तपन का शव बैग में भरने का प्रयास किया, लेकिन भारी होने से शव बैग में नहीं समाया. इसके बाद कुछ देर तक बैठकर तीनों ने सोच विचार किया. फिर सुमित ने ही फ्रिज में शव डालकर बाहर ले जाने की योजना बनायी. इस तरह वे शव लेकर बड़ाबांकी पहुंचे. श्वेता ने पुलिस को बताया कि उसे सुमित के साथ डेटिंग पर जाना अच्छा लगता था. जब भी मौका मिलता था, दोनों घूमने जाते थे. दोनों डिमना लेक, चांडिल डैम अधिक जाते थे. पुलिस के अनुसार श्वेता का पति तपन दास हमेशा नशे में रहता था. इसका फायदा श्वेता-सुमित उठाते थे.

फ्रिज की तलाश में बड़ाबांकी पहुंचे एमजीएम थाना प्रभारी. तपन दास का शव ठिकाने लगाने के दौरान जिस फ्रिज का प्रयोग किया गया उसका पता अब तक नहीं चल सका है. पुलिस बड़ाबांकी और आसपास के गांव में फ्रिज का पता लगा रही है. थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि टेंपो बरामद किया गया है, लेकिन फ्रिज की जानकारी नहीं मिली. अरविंद कुमार ने बताया कि कबाड़ी से भी संपर्क में हैं, ताकि फ्रिज की जानकारी मिल सके.

तपन की हत्या के बाद शादी की तैयारी करते श्वेता-सुमित
सुमित ने एमजीएम थाना प्रभारी अरविंद कुमार को पूछताछ में बताया कि तपन दास की हत्या के बाद दोनों शहर से बाहर जाकर शादी करने वाले थे. श्वेता ने बताया कि दोनों के बीच प्यार जरूर था, लेकिन अब तक शारीरिक संबंध नहीं बना था. दोनों ने शादी के बाद रिलेशन बनाने की सोची थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें