निरसा: निरसा शहीद मैदान में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 40 हजार शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र होगी. 18000 शिक्षकों की भरती प्रक्रिया पर काम चल रहा है.
चुनाव आचार संहिता के कारण इसमें थोड़ी शिथिलता आयी थी. सीएम ने स्थानीयता के मुद्दे पर कहा कि सरकार ने इसका प्रारूप तैयार कर लिया है. उन्होंने 26 जून को बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक दलों से इस पर सर्वसम्मति बनाने का आह्वान किया. इधर बोकारो में सीएम ने कहा कि मोदी सरकार ने महंगाई बढ़ा कर अच्छे दिनों की शुरुआत की है.
मांगेंगे विशेष राज्य का दरजा
एक सवाल के जवाब में कहा, विशेष राज्य की मांग को लेकर पीएम से अभी नहीं मिले हैं, लेकिन निकट भविष्य में मिल कर झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि महंगाई पर काबू पाने की दिशा में राज्य सरकार के पास सीमित अधिकार होते हैं. इससे राज्य सरकार पूरी तरह महंगाई पर नियंत्रण नहीं पा सकती.