रांची: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर ट्रैफिक विभाग प्रयासरत है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधरे, इसे लेकर फुटपाथ दुकानदारों पर अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन फुटपाथ दुकानदारों की भी अपनी विवशता है.
सरकार की ओर से जगह आवंटित नहीं किये जाने की वजह से रोजाना फुटपाथ दुकानदार अपनी दुकान लगाते हैं.
दूसरी ओर शहर के कई मार्केटिंग कांप्लेक्स के बाहर भी अतिक्रमण का सिलसिला जारी है. दुकानदार की जितनी जगह दुकान के अंदर होती है, उतनी ही जगह सड़क पर घेर कर दुकानदारी करते हैं. इससे सड़क पर अतिक्रमण होता है और इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है. लेकिन इन दुकानदारों पर पुलिस प्रशासन की ओर से कभी भी कार्रवाई नहीं की जाती है. दबाव पड़ने पर सिर्फ खानापूर्ति करना इनका काम है.