रांची: झारखंड की राजधानी रांची में आज लगभग चौदह माह बाद हुए मेयर पद के चुनावों में शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने तक सिर्फ 17.72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.रांची में मेयर पद के लिए आज हुए चुनावों में निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त विनय चौबे ने बताया कि शाम पांच बजे तक कुल 17. 72 प्रतिशत मतदान हुआ.
उन्होंने बताया कि कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। रांची शहर में बने कुल 901 मतदान केंद्रों में से सिर्फ दर्जन भर पर मशीनों में तकनीकी गडबडी की सूचना मिली थी जिसके बाद उक्त केंद्रों पर मशीनों को बदल दिया गया.मेयर पद के लिए हो रहे मतदान में दिन में एक बजे तक सिर्फ दस प्रतिशत और दोपहर तीन बजे तक ही 17 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया.
इससे पूर्व पिछले वर्ष अप्रैल में मेयर पद के लिए हो रहे चुनाव के दौरान मतदान की पूर्व संध्या पर निवर्तमान मेयर कांग्रेस में शामिल रमा खलखो के चुनाव कार्यालय से 22 लाख रुपये से अधिक की अवैध नकदी बरामद की गयी थी जिसके बाद मेयर पद का चुनाव रद्द कर दिया गया था.बाद में रमा खलखो ने पुलिस के दबाव में चार जून, 2013 को अदालत में आत्मसमर्पण किया था और उन्हें जेल भेज दिया गया था. इस बार के चुनावों में रमा खलखो भी उम्मीदवार थीं और उनके अलावा 13 अन्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.
दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने कम मतदान के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है जिसने मेयर चुनावों का उचित प्रचार प्रसार नहीं किया. मेयर पद के लिए आज हुए चुनावों की मतगणना का कार्य 27 जून को होगा.