21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूईमारी पहाड़ी पर पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़

बंदगांव : कराईकेला थाना के सूईमारी पहाड़ी पर सीआरपीएफ व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें दोनों तरफ से सैकड़ों चक्र गोलियां चलीं. इस दौरान आसपास का क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील रहा. पुलिस को पहाड़ी पर नक्सलियों के जुटने की खबर थी. इसी के आलोक में सीआरपीएफ जवानों द्वारा सोमवार शाम करीब 5.30 बजे सूईमारी […]

बंदगांव : कराईकेला थाना के सूईमारी पहाड़ी पर सीआरपीएफ व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें दोनों तरफ से सैकड़ों चक्र गोलियां चलीं. इस दौरान आसपास का क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील रहा. पुलिस को पहाड़ी पर नक्सलियों के जुटने की खबर थी. इसी के आलोक में सीआरपीएफ जवानों द्वारा सोमवार शाम करीब 5.30 बजे सूईमारी पहाड़ी पर सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान सीआरपीएफ जवान व नक्सलियों के बीच भिड़ंत हो गयी.

बताया जाता है कि माओवादी एरिया कमांडर प्रसादजी, हार्डकोर नक्सली जीवन कंडुलना और सुरेशजी अपने करीब 40 साथियों के साथ सूईमारी पहाड़ी को अपने कब्जा में लेने के लिए जुटे थे. इसकी सूचना मिलने पर प सिंहभूम पुलिस कप्तान नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में हार्डकोर नक्सलियों को पकड़ने के लिये रणनीति बनायी गयी. इसमें जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों को लगाया गया.

सुबह से ही सोनुवा, टेबो व नकटी से काफी संख्या में सीआरपीएफ व पुलिस जवान सूईमारी पहाड़ी की ओर रवाना हुए. पूरा दिन सर्च अभियान चलाया गया. शाम होते ही नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू दी. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. सीआरपीएफ के कमांडेंट हबीब अजगर ने बताया कि मुठभेड़ में नक्सलियों की घेराबंदी कर दी गयी है.

अभियान में सोनुवा थाना प्रभारी हुए बीमार : सोनुवा थाना प्रभारी बृजलाल राम की सर्च अभियान के दौरान ही तबीयत खराब हो गयी. इस कारण अभियान के बीच में ही उन्हें सोनुवा लौटना पड़ा. उन्हें सोनुवा अस्पताल में भरती किया गया है.

नक्सली जीवन कंडुलना के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है. पुलिस दस्ते को घेरने के लिये जमी हुई है. नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. देर शाम तक दोनों ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

नरेंद्र सिंह, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें