रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर सांसद रामटहल चौधरी व पीएन सिंह शुक्रवार को दिल्ली रवाना हो गये. एयरपोर्ट पर श्री चौधरी ने बताया कि गुरुवार को दूरभाष पर सूचना मिली कि कोर कमेटी की बैठक शनिवार को दोपहर 2.00 बजे दिल्ली में होगी.
बैठक में पीएम के अलावा गृह मंत्री सह पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहेंगे. बैठक में सभी राज्यों से कोर कमेटी को बुलाया गया है. बैठक में राज्यों की समस्याओं पर चर्चा होगी. श्री चौधरी ने कहा कि झारखंड राज्य में सरकार नाम की चीज नहीं है. जब से झारखंड बनी है, यहां लूट-खसोट जारी है.
राज्य सरकार केवल विवाद खड़ा करने के लिए स्थानीयता का मुद्दा उठा रही है. इस मुद्दे पर राज्य सरकार को सभी दलों के साथ बैठक कर हल निकालना चाहिए. राज्य में बिजली, सड़क की समस्या है.
प्राइमरी और प्लस टू के लिए बिल्डिंग बना दी गयी है, लेकिन शिक्षक नहीं हैं. राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यहां कई उद्योग बंद पड़े हैं. एचइसी के सेवानिवृत्त कर्मियों को ग्रेच्युटी नहीं मिल रही है. श्री चौधरी ने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को रांची से प्रतिदिन करने, रांची-जयनगर को सप्ताह में पांच दिन करने सहित अन्य बातों को पीएम के समक्ष रखेंगे. श्री चौधरी ने कहा कि रेलवे टिकटों में भारी गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. इसकी जांच गंभीरता से होनी चाहिए.