रांची : भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के दो प्रतिनिधियों ने आज जेल में पार्टी नेता यशवंत सिन्हा से मुलाकात की और उनसे अपील की है कि वह जमानत लेकर जेल से बाहर आये और झारखंड इकाई द्वारा बनायी जा रही रणनीति के लिए कार्य करें.
भाजपा महासचिव राजीव प्रताप रुडी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर हम हजारी बाग आये हैं. हम यशवंत सिन्हा से जेल में मिले और उनसे कहा कि बिजली की समस्या, कानून और व्यवस्था की लचर स्थिति और अराजकता की स्थिति के खिलाफ 16 जून से शुरु हो रहे अगले चरण के आंदोलन में शामिल हों.’’ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और राजनाथ सिंह के अन्य प्रतिनिधि शामिल थे.
रुडी ने कहा कि यशवंत सिन्हा ने हजारीबाग में बिजली की समस्या को लेकर जो आंदोलन किया उससे आम जनता की समस्याएं उजागर हुई हैं. इस आंदोलन में राज्य सरकार ने चार महिलाओं समेत 58 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.. उन्होंने कहा कि राज्य में अराजकता की स्थिति और अपंग सरकार के कारनामों को उजागर करने के लिए जिस तरह सिन्हा ने जन आंदोलन का नेतृत्व किया उसके लिए पूरी पार्टी उनके साथ है.
यशवंत सिन्हा ने हजारीबाग में बिजली की दस घंटे तक की कटौती के खिलाफ आंदोलन करते हुए दो जून को अपने समर्थकों के साथ गिरफ्तारी के बाद जमानत लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट आरबी पाल ने उन सभी को चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
बिजली की अव्यवस्था के खिलाफ आंदोलनरत महिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के महाप्रबंधक धनेश झा का घेराव किया और फिर उन्हें कथित तौर पर रस्सी से बांध दिया था. इसके बाद इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी और कानूनी कार्रवाई के तहत उन्हें जमानत न लेने पर जेल भेज दिया गया था.
अब प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में पूरे प्रदेश में जनता की समस्याओं को लेकर आंदोलन खडा करने का फैसला किया गया है और इसका नेतृत्व करने के लिए सिन्हा से जमानत लेकर जेल से बाहर आने की अपील की गयी है. एक सवाल के जवाब में शाहनवाज हुसैन ने यशवंत सिन्हा के आंदोलन को उचित ठहराया और कहा कि भाजपा कानून का पालन करने वाली पार्टी है.
उन्होंने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के आंदोलन और हजारीबाग में यशवंत सिन्हा के आंदोलन में भी फर्क बताया और कहा कि एक मामला आपराधिक मामले से जुडा था, जबकि सिन्हा का मामला जन समस्याओं से जुडे आंदोलन का था.
इस मौके पर भाजपा के झारखंड अध्यक्ष रवीन्द्र राय ने केंद्रीय पदाधिकारियों के सामने ही पूरे राज्य में आंदोलन की रुप रेखा घोषित की जिसके अनुसार पार्टी 16 जून से जन समस्याओं को लेकर राज्य के विभिन्न मंडल मुख्यालयों पर क्रमवार धरना प्रदर्शन करेगी. इस आंदोलन का नेतृत्व पार्टी के नेता यशवंत सिन्हा करेंगे.
राय ने बताया कि पार्टी आंदोलन के दौरान धरना और प्रदर्शन के साथ गिरफ्तारियां भी देगी. पार्टी के इस पूरे आंदोलन को इस वर्ष के अंत में झारखंड में होने वाले विधानसा चुनावों से जोडकर देखा जा रहा है.