21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुल्हन के मामा की मौत, 50 घायल

सिमरिया के सबानो गांव में द्वार लगने के दौरान छत की रेलिंग टूटी सिमरिया : सबानो गांव में बुधवार की देर रात बारात के द्वार लगने के दौरान एक छत की रेलिंग टूटने से एक की मौत हो गयी़ 50 से अधिक लोग घायल हो गय़े बारात टंडवा के सराढु गांव से कोमाली यादव के […]

सिमरिया के सबानो गांव में द्वार लगने के दौरान छत की रेलिंग टूटी

सिमरिया : सबानो गांव में बुधवार की देर रात बारात के द्वार लगने के दौरान एक छत की रेलिंग टूटने से एक की मौत हो गयी़ 50 से अधिक लोग घायल हो गय़े बारात टंडवा के सराढु गांव से कोमाली यादव के घर आयी थी़ जयमाल कार्यक्रम के दो मिनट पूर्व यह हादसा हुआ.छत पर क्षमता से अधिक महिलाएं थीं.

हादसे में दुल्हन के मामा रोहित यादव की मौत हो गयी. वहीं दूल्हा मंगलदेव यादव समेत करीब 50 लोग घायल हो गये. मामूली रूप से घायल लोगों का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया़ वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को हजारीबाग रेफर कर दिया गया़ हादसे में दुल्हन की मां सरस्वती देवी भी घायल हो गयी़ उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़

कौन-कौन हुए घायल

दुल्हन की मां सरस्वती देवी, जिरवा देवी, पवन कुमार, जवाहर यादव, रघु ठाकुर, चुरामन यादव, सोनू कुमार, प्रदीप कुमार, पार्वती कुमारी, नीतीश कुमार, परमेश्वर यादव, अंजू कुमारी, मुस्कान कुमारी, लालदेव यादव, नीरू देवी, विनीता सिंह, सुरेश साव, छोटी कुमारी, सुमन कुमारी व जुली देवी समेत 50 लोग घायल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें