इचाक : हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र स्थित खैरा करमा गांव में मंगलवार रात 14 घरों में डकैती हुई. अपराधी चार लाख रुपये नकद समेत करीब नौ लाख रुपये के जेवरात ले गये. अपराधियों की संख्या 10 से 12 थी. इनमें तीन के चेहरे ढके हुए थे, एक वरदी पहने हुए था. सभी की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच थी.
सभी बंदूक, पिस्टल, कुल्हाड़ी, बम व डंडे से लैस थे. अपराधियों ने लोगों के साथ मारपीट भी की. निर्मल महतो को दायें बांह व छाती में चाकू से वार कर घायल कर दिया. वहीं, प्रयाग रविदास को बायें हाथ में चाकू से वार कर दिया. कंधे की हड्डी की तोड़ दी है. भीखन रविदास, जगलाल रविदास, दीपक कुशवाहा, युगल महतो, शांति देवी व छोटी भुइयां के साथ भी मारपीट की.
कैसे दिया घटना को अंजाम : भुक्तभोगी परिजनों ने बताया : लकड़ी की सीढ़ी लगा कर अपराधी एक घर की छत पर चढ़े और घर की सीढ़ी से आंगन में पहुंचे.
हथियार का भय दिखा कर घर के लोगों को कब्जे में ले लिया. इसके बाद नकद और जेवरात लेकर निकल गये. अपराधी जिस घर में घटना को अंजाम देते, उसके एक सदस्य को लेकर दूसरे में घर में जाते थे. इसके अलावा घर के बाकी सदस्यों को घर में बंद कर देते. इसी तरह रात 11 बजे से एक बजे तक अपराधियों ने लूटपाट की.
सात घंटे बाद पहुंची पुलिस
ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद दो बजे इचाक थाना व डीएसपी को फोन कर सूचना दी गयी. पर सुबह नौ बजे पुलिस पहुंची. थाना प्रभारी ने सभी घरों का जायजा लिया. गांव से एक किमी दूर जंगल में बम बनाने के सामान व सुतली बरामद किये. थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.