हंटरगंज : प्रखंड अंतर्गत पांडेयपुरा के भीमडाहा स्कूल के पास माओवादियों ने दो कुकर बम लगाया. बम निरोधक दस्ता के नहीं पहुंचने के कारण बम को नहीं निकाला जा सका़ थाना प्रभारी विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि स्कूल के पास से कुकर रबड़, तार व कांच का टुकड़ा के अलावा कई सामान बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि माओवादियों द्वारा कुकर बम लगाया गया है़.
एलआरपी के दौरान पुलिस के जवान उक्त विद्यालय में ठहरते हैं. साथ ही गुरुवार को जैप के एक अधिकारी को इस रास्ते से होकर प्रतापपुर जाना था़ बताया जाता है कि माओवादियों ने जैप के अधिकारी को निशाना बनाने के उद्देश्य से बम लगाया था़ इसकी सूचना पुलिस को पहले ही मिल गयी़ पुलिस बम निरोधक दस्ता के पहुंचने का इंतजार कर रही है़.