कोडरमा : 33वीं जूनियर बालक फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल व 16वीं जूनियर बालिका फ्री स्टाइल नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता का उदघाटन गुरुवार को यहां हुआ. झुमरीतिलैया शहर के ब्लॉक मैदान में सुबह दस बजे प्रतियोगिता का उदघाटन जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सह सांसद बृज भूषण शरण सिंह, महासचिव राज सिंह के अलावा झारखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव एसएम हाशमी, भाजपा विधायक अमित कुमार यादव व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद ध्वजारोहण हुआ. उदघाटन कार्यक्रम से पहले झारखंड, बिहार सहित तमाम राज्यों से आये खिलाड़ियों ने ध्वज के साथ मार्च पास्ट किया.
उदघाटन समारोह में नटराज कला केंद्र के बच्चों ने कार्यक्रम पेश कर समा बांध दिया. दिन में 11:30 बजे मैदान में बने वाटर प्रूफ पंडाल के तीनों रेसलिंग मैट पर प्रतियोगिता शुरू हुई. पहले नॉकआउट के मुकाबले हुए. इसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 800 से ज्यादा खिलाड़ी आये हैं, इसमें से लड़कियों ने भी दमखम दिखाया.
इससे पहले मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड में खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और यहां की प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए मिल बैठ कर योजना बनायी जायेगी. खिलाड़ियों को हरसंभव मदद दिया जायेगा. वहीं भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि कुश्ती के क्षेत्र में भारत का दबदबा बढ़ा है. खिलाड़ियों की मेहनत रंग लायी है और हम ओलिंपिक में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
आनेवाले ओलिंपिक में कुश्ती में सबसे ज्यादा मेडल भारत के होंगे. मौके पर झारखंड कुश्ती संघ के महासचिव भोलानाथ सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सह कोडरमा डीसी के रवि कुमार, सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट, जिंदल स्टील के एसके प्रसाद आदि मौजूद थे.