रांची: जिन नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है, उनकी और उनके परिवार की स्थिति क्या है. इसकी जानकारी लेने के लिए रांची रेंज के डीआइजी प्रवीण सिंह ने तीन जून को प्रमंडल के सभी जिलों के एसपी की बैठक बुलायी है.
बैठक के बाबत डीआइजी कार्यालय से रांची के एसएसपी, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा के एसपी को पत्र भेजा गया है.
बैठक में सरेंडर करने वाले नक्सली आज की तारीख में कहां हैं, अगर जेल से बाहर निकल आये हैं, तो वह क्या कर रहे हैं. उनके लिए रोजगार की व्यवस्था की जानी थी, उसका क्या हुआ. सरेंडर करने वाले नक्सलियों के परिवार की स्थिति क्या है. पत्नी व बच्चे कैसे रह रहे हैं. बच्चों की पढ़ाई की फीस सरकार से दी जा रही है या नहीं, आदि बातों की जानकारी जुटा कर लाने का निर्देश जिलों के एसपी को दिया गया है. बैठक में इस बात की भी समीक्षा की जायेगी कि क्या सरेंडर करने वाले नक्सलियों को नियम के मुताबिक सरकार की तरफ से जमीन उपलब्ध करायी गयी या नहीं.