18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरिया : ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत

सरिया-बिरनी पथ पर बराकर नदी पर बने पुल के बीचों-बीच घटी घटना सरिया : सरिया-बिरनी पथ पर बराकर नदी पर बने पुल के बीचों-बीच सोमवार दोपहर तीन बजे एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार राजेंद्र ठाकुर (42)की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं एक अन्य बाइक सवार सोमर ठाकुर (68) गंभीर […]

सरिया-बिरनी पथ पर बराकर नदी पर बने पुल के बीचों-बीच घटी घटना

सरिया : सरिया-बिरनी पथ पर बराकर नदी पर बने पुल के बीचों-बीच सोमवार दोपहर तीन बजे एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार राजेंद्र ठाकुर (42)की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं एक अन्य बाइक सवार सोमर ठाकुर (68) गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर घायल ने धनबाद ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. राजेंद्र ठाकुर धनवार थाना क्षेत्र की केंदुआ पंचायत के नावाडीह तथा सोमर ठाकुर धनबाद के निरसा नीचे बाजार का रहने वाला है. दोनों की पहचान पॉकेट से मिले आधार कार्ड के आधार पर की गयी.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त ट्रक को कब्जे में ले लिया. सूचना पाकर बगोदर के पूर्व विधायक बिनोद कुमार सिंह व सरिया मध्य के जिप सदस्य अनूप पांडेय घटनास्थल पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सरिया अस्पताल पहुंचाया. मौके पर कोई डॉक्टर नहीं रहने पर फार्मासिस्ट निकहत परवीन व एक अन्य कर्मी जगदीश कुशवाहा ने प्रारंभिक इलाज किया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया. धनबाद ले जाने के दौरान घायल सोमर ठाकुर ने भी दम तोड़ दिया. इधर, सूचना पर सरिया पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार हीरो होंडा बाइक पर सवार होकर राजधनवार से सरिया की ओर जा रहे थे.

इसी क्रम में बराकर पुल के बीचों-बीच पीछे से आ रही उक्त ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे दोनों गिर गये और बाइक ट्रक में फंस गयी. बाइक को घसीटते हुए ट्रक लगभग 300 मीटर तक ले गयी. मौके पर परिजन पहुंचे और मुआवजा की मांग को लेकर स्थानीय लोगों के सहयोग से सरिया – बिरनी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है.

लगभग तीन घंटे के बाद अंचलाधिकारी सुनीता कुमारी के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा. इस दौरान थाना प्रभारी विकास पासवान ने निजी स्तर से मृतक के आश्रित को दस हजार रुपये नकद दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें