पांकी(पलामू) : उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पांकी पुलिस को रविवार को सफलता मिली है. पुलिस ने पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ के राजकुमार यादव के निशानदेही पर कीमा सरगुजा जंगल से 60 पीस डेटोनेटर व 50 पीस कैप बरामद किया है. थाना प्रभारी हरीश पाठक ने बताया कि राजकुमार यादव को उग्रवादियों के साथ सांठगांठ होने के आरोप में पुलिस ने उसे पकड़ा था, पूछताछ के दौरान उसने बताया कि विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम देने के लिए उग्रवादियों द्वारा जंगल में विस्फोटक व अन्य समान छुपा कर रखे जाते हैं, उसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी भी अपने भरोसेमंद साथियों को ही देते हैं.
इस तरह का कार्य राजकुमार यादव भी करता था, उसे पता था कि डेटोनेटर और कैप कहां है, इसी आधार पर पुलिस ने छापामारी कर उसे पकड़ा है. थाना प्रभारी श्री पाठक ने बताया कि उग्रवादी व अपराधियों के खिलाफ पांकी पुलिस लगातार छापामारी करने में जुटी है.