30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने की सड़क जाम

आश्वासन के बाद जाम हटा भरनो : गुमला-रांची राष्ट्रीय उच्च मार्ग में बेड़ो के समीप पोकलो ढोड़हा में हुए सड़क हादसे में मारे गये लोगों के आश्रितों को मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पलमाडीपा के समीप बुधवार को प्रात: आठ बजे सड़क जाम कर दिया. राज्य की शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव […]

आश्वासन के बाद जाम हटा

भरनो : गुमला-रांची राष्ट्रीय उच्च मार्ग में बेड़ो के समीप पोकलो ढोड़हा में हुए सड़क हादसे में मारे गये लोगों के आश्रितों को मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पलमाडीपा के समीप बुधवार को प्रात: आठ बजे सड़क जाम कर दिया. राज्य की शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव 10 बज कर 20 मिनट पर जाम स्थल पर पहुंची. मृतक के आश्रितों व ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली.

उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से फोन में बात कर घटना की जानकारी दी. लगभग चार घंटे के बाद जाम हटा लिया गया. श्रीमति उरांव ने लिखित रूप से मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से दिये जाने, श्रद्धकर्म हेतु 20-20 हजार रुपये व घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर कराये जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटा लिया.

मठ तुरिअंबा गांव में भाजपा अनुसूचित जन जाति मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक समीर उरांव ने मृतक के आश्रितों को सात- सात हजार रुपये तत्काल मुहैया कराया. विदित हो कि बीती रात सड़क हादसे में मारे गये सरोज कच्च्छप (55 वर्ष), बिरसा उरांव (50 वर्ष), जाैरी उरांव (55 वर्ष), लगनी उरांव (60 वर्ष), अभिशेख उरांव (11 वर्ष), विशु उरांव (22 वर्ष), बुधमनी उराइंन (53 वर्ष) व शनिया उरांव(53 वर्ष) सभी भरनो थाना क्षेत्र के मठ तुरिअंबा गांव के निवासी थे.

वहीं फुलमनी, शान्ति एक्का, भिनसरिया, झिबी उरांव, झिरगी, गोमी, तेतरी उरांव, रंजन कुमार, अजय उरांव, झोला उरांव, पुरगी उरांव गंभीर रूप से घायल हैं. जिसमें आठ घायलों का इलाज रिम्स रांची में चल रहा है. जबकि तीन घायलों का इलाज भरनो में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मठ तुरिअंबा गावं के उक्त सभी लोग एक विवाह कार्यक्रम से बेडो थाना क्षेत्र के जामटोली गांव से एक टेंपो में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे.

इस क्रम में पोकलो ढोड़हा के समीप एक अज्ञात ट्रक ने टेंपो में धक्का मारते हुए भाग निकला. टेपों में सभी सवार लोग लगभग दस फीट गड्ढे में जा गिरा. पांच की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि तीन की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. मौके पर जिप उपाध्यक्ष श्रीमति उषा देवी, सिसई के जिप सदस्य भैरो सिंह खेरवार, पंचायत की मुखिया मनी देवी, उप मुखिया, अंचल अधिकारी किरण बोदरा, बीडीओ श्वेता वेद, अवर निरीक्षक तीर्थनाथ तिवारी, सहायक अवर निरीक्षक बीएन सिंह, देवानंद महली, किशोर साहू, बलदेव साहू, महमूद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें