सरायकेला थानांतर्गत धातकीडीह गांव में बीते 18 मई की रात महिला और उसके पुत्र द्वारा की गयी पिटाई से घायल शैलेंद्र महतो (40) ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया.
मामले में पुलिस ने आरोपी महिला रत्नी देवी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पुत्र लाल महतो फरार है. बताया जाता है कि शैलेंद्र महतो (40) के साथ रत्नी देवी और उसके पुत्र लाल महतो ने 18 मई की रात नौ से 10 बजे के बीच मारपीट की थी. इस संबंध में सरायकेला थाने में मृतक के भाई मनसा महतो ने मां-बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.