17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टैंड का पता नहीं निकल गया टेंडर

रांची: रांची नगर निगम अपने राजस्व की वृद्धि के लिए शहर के पार्किग स्थल, बस पड़ाव, हाट और बाजार का टेंडर हर वर्ष निकालता है. वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए भी रांची नगर निगम ने डेढ़ दर्जन से अधिक स्टैंड और पार्किग स्थल का टेंडर निकाला है. इसमें आधा दर्जन ऐसे स्टैंड और पार्किग स्थल […]

रांची: रांची नगर निगम अपने राजस्व की वृद्धि के लिए शहर के पार्किग स्थल, बस पड़ाव, हाट और बाजार का टेंडर हर वर्ष निकालता है. वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए भी रांची नगर निगम ने डेढ़ दर्जन से अधिक स्टैंड और पार्किग स्थल का टेंडर निकाला है. इसमें आधा दर्जन ऐसे स्टैंड और पार्किग स्थल हैं, जहां वाहन खड़ा करने की भी जगह नहीं है. ऐसे में लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि जब स्टैंड और पड़ाव है ही नहीं तो टेंडर निकालने का औचित्य क्या है. अगर सड़क को ही पड़ाव बना रहे हैं तो इससे जाम ही लगेगा.

सड़क पर ही पार्किग

नगर निगम द्वारा निकाले गये टेंडर में कई पार्किग स्थल भी ऐसे हैं, जहां वाहन खड़ा करने के लिए जगह ही नहीं है. जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स के समीप, रोस्पा टावर के समीप और बिग बाजार के समीप ऐसे स्थल हैं जहां पर सड़क को ही पार्किग स्थल मान कर टेंडर निकाल दिया गया है.

पहला टेंडर

पहला टेंडर में नामकुम रेलवे स्टेशन का ऑटो पड़ाव का है. यहां के लिए निगम ने टेंडर तो निकाल दिया है, पर यहां ऑटो खड़ा करने की जगह भी नहीं है, टेंडर निकाले जाने के कारण हर ऑटो चालक को स्टेशन के ठेकेदार को राशि देनी पड़ती है. राशि दिये जाने के कारण चालक यहां सड़क पर ही ऑटो खड़े कर देते हैं.

दूसरा टेंडर

रातू रोड स्थित दुर्गा मंदिर के समीप का है. यहां पर भी ऑटो खड़े करने की कहीं कोई जगह नहीं है, दूसरी और ठेकेदार के लोग यहां सड़क पर आकर टैक्स वसूलते हैं.

तीसरा टेंडर

रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड के पास का है. यहां पर निगम ने एक खाली स्थल पर मिट्टी भर कर छोड़ दिया है. परंतु इसकी स्थिति यह है कि यहां आने वाले वाहन दलदल में फंस जाते हैं. नतीजा यहां पर भी कोई ऑटो खड़ा नहीं होता है.

चौथा टेंडर

अरगोड़ा चौक में ऑटो स्टैंड के नाम पर टेंडर निकाला गया है, परंतु यहां भी ऑटो खड़ा करने के लिए जगह नहीं है. नतीजा ऑटो को सड़क पर ही खड़ा किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें