18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल राजा पैलेस में देह व्यापार का धंधा उजागर

गोड्डा : शहर के राजा पैलेस होटल में रविवार देर रात छापेमारी कर देह व्यापार में संलिप्त एक युवक व दो नाबालिग को पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा. पकड़े गये युवक का नाम शिव कु मार बताया जाता है. शिव दिल्ली में सीसीटीवी कैमरा कंपनी में इंजीनियर है. गोड्डा किसी काम से आया था. […]

गोड्डा : शहर के राजा पैलेस होटल में रविवार देर रात छापेमारी कर देह व्यापार में संलिप्त एक युवक व दो नाबालिग को पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा. पकड़े गये युवक का नाम शिव कु मार बताया जाता है. शिव दिल्ली में सीसीटीवी कैमरा कंपनी में इंजीनियर है. गोड्डा किसी काम से आया था.

जानकारी के अनुसार रात्रि ठहरने के लिए उसने होटल राजा पैलेस को चुना. जहां से पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है. वहीं नाबालिग बच्चियों का संबंध नगर थाना क्षेत्र के लोहियानगर व ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के पक्सो गांव से बताया जा रहा है. इस बारे में नगर प्रभाग के इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने बताया कि पुलिस को होटल में देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

पुलिस ने बताया कि युवक व नाबालिग होटल के कमरा नंबर 102 में थे. दरवाजा खटखटाने पर भी जब स्टाफ द्वारा कमरा नहीं खोला गया, तो पुलिस जवानों द्वारा कमरे के पहले तल्ले पर चढ़कर गार्ड को पकड़कर होटल का कमरा खुलवाया गया. जब कमरे का दरवाजा खुलवाया गया, तो आरोपी आपत्तिजनक स्थिति में थे. पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर नगर थाना ले आयी.

टीम में ये थे शामिल: छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय, थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह, सअनि सूर्यमणी सोय व सअनि अरविंद कुमार सिंह शामिल थे.

मैनेजर की थी संलिप्तता: इंस्पेक्टर श्री राय बताया गया कि इसमें मैनेजर की भी संलिप्तता थी. मैनेजर विजय जोशी की मिलीभगत से होटल में धंधा चल रहा था.

देह व्यापार का दूसरा मामला : पहले भी नगर थाना की पुलिस द्वारा होली के एक दिन पहले हटिया चौक स्थित यशोदा होटल के समीप छापेमारी कर अनैतिक देह व्यापार से जुड़े मामले में नाबालिग व होटल मालिक को पकड़ा था. इस मामले में आरोपियों को जेल भेजा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें