आइआरबी-तीन के जवान ने मारी गोली
चतरा : पिपरवार स्थित आइआरबी-तीन (इंडियन रिजर्व बटालियन) के मुख्यालय में जवान जय प्रकाश यादव ने सब इंस्पेक्टर सुनील सोरेन (55) को गोली मार दी. सब इंस्पेक्टर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना रविवार रात नौ बजे की है. घटना के बाद जवान जय प्रकाश यादव अपने कमरे में आकर सो गया. पुलिस व आइआरबी के जवानों ने कमरा खुलवा कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
जय प्रकाश को पिपरवार पुलिस के हवाले कर दिया गया. बताया जाता है कि छुट्टी नहीं मिलने से वह तनाव में था. सूचना के बाद पुलिस बल के साथ दो बुलेट प्रूफ वाहन आइआरबी मुख्यालय में भेजा गया. चतरा एएसपी और आइआरबी के कमांडेंट सुदर्शन मंडल भी पहुंचे.
क्यों हुआ विवाद : कैंप के जवानों के अनुसार, जय प्रकाश यादव को छुट्टी पर अपने घर जाना था. उसे किसी का ऑपरेशन कराना था. वह पहले छुट्टी लेने कमांडेंट के पास गया था. लेकिन कमांडेंट ने उसे छुट्टी नहीं दी.
इसके बाद वह कैंप स्थित कार्यालय पहुंचा. वहां उसने सब इंस्पेक्टर सुनील सोरेन को सारी बातें बतायी और छुट्टी देने का अनुरोध किया. इस पर सुनील सोरेन ने कहा कि जब कमांडेंट ने इनकार कर दिया है, तब वह कैसे छुट्टी दे सकते हैं. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. बाद में जय प्रकाश यादव ने सुनील सोरेन को गोली मार दी. हालांकि कमांडेंट का कहना है कि जय प्रकाश यादव उनके पास छुट्टी लेने नहीं पहुंचा था. कमांडेंट ने कहा कि उन्होंने 25 जवानों को शनिवार को ही छुट्टी दी थी. इधर, सोमवार को चतरा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया.