जमशेदपुर : विधायक सह पूर्व डिप्टी सीएम रघुवर दास ने कहा कि झारखंड की सभी 81 विधान सभा सीटों पर भाजपा अकेले चुनाव लड़ेगी. केंद्र में जिस तरह देश की जनता ने भाजपा को स्पष्ट बहुमत दिया है, उसी तरह झारखंड की जनता भी एक दल को स्पष्ट बहुमत देगी. रविवार को जमशेदपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री दास ने कहा कि तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देनेवाले दलों को सुशासन और विकास की राजनीति से भाजपा ने करारा जवाब दिया है.
क्षत्रप दल जो समाज में संप्रदायवाद और जातिवाद का जहर घोलते थे, उन्हें इस चुनाव में सबक मिला है. झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता गंठबंधन की राजनीति से ऊब चुकी है. इसलिए यहां भाजपा की सरकार बननी चाहिए. श्री दास ने दावा किया है कि झारखंड में अच्छे दिन आनेवाले हैं.