17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब दुकान के सेल्समैन को गोली मारी, हंगामा

पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र के पनछिगा चौक स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के सेल्स मैन को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल अवस्था में उसे नगड़ी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स भेज दिया गया. सेल्समैन का नाम राजेंद्र साह बताया जा रहा है. […]

पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र के पनछिगा चौक स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के सेल्स मैन को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल अवस्था में उसे नगड़ी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स भेज दिया गया. सेल्समैन का नाम राजेंद्र साह बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार राजेंद्र साह सोमवार की रात लगभग आठ बजे दुकान बंद कर रोज की तरह पैदल ही अपने निवास स्थान जा रहा था. वह जैसे ही एक सुनसान मैदान के पास पहुंचा, स्कूटी के साथ खड़े दो युवकों ने उसे रोका व पैसे की मांग.
राजेंद्र द्वारा पैसा नहीं देने पर युवक उससे उलझ गये. इस दौरान एक युवक ने राजेंद्र पर गोली चला दी. इसके बाद दोनों भाग निकले. गोली लगने के बाद राजेंद्र घायल अवस्था में ही वापस अपनी दुकान पहुंचा. वहां मौजूद लोगों को घटना की जानकारी दी.
लोगों ने तुरंत इसकी सूचना नगड़ी पुलिस को दी व राजेंद्र को नगड़ी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ले गये. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स भेज दिया गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही नगड़ी थाना प्रभारी कमल नारायण सिंह व डीएसपी मुख्यालय दो विजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे व छानबीन शुरू कर दी.
इधर घायल के परिजन व सेल्समैन ने सुरक्षा की मांग को लेकर रिम्स के बाहर हंगामा किया़ वे उत्पाद आयुक्त भोर सिंह यादव व एसडीओ अंजलि यादव को बुलाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि दो रुपये अिधक लेने पर जेल भेज देते हैं, तो हमें सुरक्षा क्यों नहीं देते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें