Advertisement
जमशेदपुर : अखिलेश के नाम पर मांगे थे पांच लाख
आजादनगर के एयर कंडीशनर व्यापारी शेख जहांगीर का मोबाइल नंबर पेटी ठेकेदार ने परसुडीह मकदमपुर, रोड नंबर दो निवासी चीकू उर्फ मो अख्तर हुसैन को उपलब्ध कराया था. इसके बाद चीकू ने अखिलेश सिंह के नाम पर व्यापारी से पांच लाख की रंगदारी मांगी. चीकू ने दो किस्त में नकद 90 हजार रुपये और 47 […]
आजादनगर के एयर कंडीशनर व्यापारी शेख जहांगीर का मोबाइल नंबर पेटी ठेकेदार ने परसुडीह मकदमपुर, रोड नंबर दो निवासी चीकू उर्फ मो अख्तर हुसैन को उपलब्ध कराया था. इसके बाद चीकू ने अखिलेश सिंह के नाम पर व्यापारी से पांच लाख की रंगदारी मांगी.
चीकू ने दो किस्त में नकद 90 हजार रुपये और 47 हजार रुपये का फर्नीचर लिया था. इस बीच व्यापारी की सूचना पर पुलिस ने चीकू को गिरफ्तार कर लिया है.
चीकू की निशानदेही पर उसके साथी जमशेद और जाहिद उर्फ राजू के घर से रंगदारी में वसूला गया पलंग, सोफा रिंट सेट, सेंटर टेबुल आदि पुलिस ने जब्त कर लिया है. जिस फोन से रंगदारी मांगी गयी थी उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
आजादनगर थाना में व्यापारी सह पारडीह रोड आशियाना निवासी शेख जहांगीर उर्फ बबलू के बयान पर मो अख्तर हुसैन उर्फ चीकू समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement