रांची: लोकसभा चुनाव-2014 की मतगणना 16 मई को पंडरा स्थित बाजार समिति परिसर में होगी. मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पंडरा स्थित बाजार समिति परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
मतगणना के दौरान सतर्कता बरतने के लिए 100 मजिस्ट्रेट और 300 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो जायेगी. आठ बजे पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद इवीएम में पड़े मतों की गिनती की जायेगी. सुबह 9.30 बजे से रुझान आने शुरू हो जायेंगे. मतों की गिनती के लिए कुल 402 मतगणना कर्मी लगाये गये हैं. वहीं छह एआरओ होंगे और इनके सहयोग के लिए 112 कर्मचारी होंगे. छह विधानसभा में दो-दो व्यक्ति यों को मॉनिटिरिंग में लगाया गया है. मतगणना में लगे कर्मचारियों के अलावा 20 प्रतिशत कर्मचारी रिजर्व में रखे गये हैं.
पासधारियों को ही प्रवेश की अनुमति: मतगणना परिसर में केवल पासधारियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से पास जारी किया गया है.
इन समानों को लाने पर पाबंदी : मोबाइल, लाइटर, माचिस, सिगरेट समेत किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों को मतगणना परिसर में लाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. केवल पासधारी व्यक्ति अपने वाहन निर्धारित पार्किग स्थल पर ही पार्क करेंगे.
मतगणना कर्मियों को मिला नियुक्ति पत्र : मतगणना में 402 मतगणना कर्मी लगाये गये हैं. इन कर्मचारियों की जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. उन्हें बता दिया गया है कि किस व्यक्ति को किस विधानसभा में किस टेबुल पर लगाया गया है. साथ ही इन कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी दे दिया गया.