15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम से संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ की वार्ता कॉलेजों में हड़ताल स्थगित

रांची: राज्य के 55 डिग्री कॉलेजों में चल रही हड़ताल स्थगित कर दी गयी है. संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. बुधवार को महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उनके आवास पर वार्ता हुई. […]

रांची: राज्य के 55 डिग्री कॉलेजों में चल रही हड़ताल स्थगित कर दी गयी है. संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.

बुधवार को महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उनके आवास पर वार्ता हुई. मुख्यमंत्री ने स्थायी संबद्ध डिग्री कॉलेजों के अंगीभूतीकरण (सरकारी) करने व घाटा अनुदान देने के संबंध में एक माह के अंदर फैसला लेने का आश्वासन दिया. एटीआइ के महानिदेशक एके पांडेय की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है.

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ डीएन ओझा, पूर्व कुलपति डॉ केके नाग व डॉ एए खान को कमेटी का सदस्य बनाया गया है. कमेटी को एक माह के अंदर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है. महासंघ के अध्यक्ष ने बताया कि अगर आश्वासन के अनुरूप कार्रवाई नहीं की गयी तो गरमी की छुट्टी के बाद शिक्षक फिर हड़ताल करेंगे.

16 दिसंबर से थे हड़ताल पर : राज्य के 55 स्थायी संबद्ध डिग्री कॉलेजों में 16 दिसंबर से पठन-पाठन ठप था. महासंघ के बैनर तले डिग्री कॉलेज के शिक्षकों ने एक फरवरी से पांच मार्च तक राजभवन के समक्ष अनशन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री से हड़ताली शिक्षकों की दो बार वार्ता हुई. मुख्यमंत्री ने स्थायी संबद्ध डिग्री कॉलेजों का अनुदान दोगुना करने का आश्वासन दिया. इस पर महासंघ तैयार नहीं हुआ.

पहले भी बनी थी कमेटी : कॉलेजों की मांग पर विचार करने के लिए पूर्व में भी कमेटी का गठन किया गया था. उच्च शिक्षा निदेशक डॉ डीएन ओझा की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट भी सरकार को सौंपी थी, पर कोई निर्णय नहीं लिया. विनोबाभावे विवि में 29 कॉलेज : राज्य में सबसे अधिक स्थायी संबद्धता प्राप्त डिग्री कॉलेज विनोबाभावे विश्वविद्यालय में हैं. इसमें कुल 29 स्थायी संबद्ध डिग्री कॉलेज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें