शिकायतकर्ता ने तीन गोलियां भी बरामद कर पुलिस को दिये
रांची : कर्बला चौक मिडिल स्कूल के पीछे रहनेवाली वार्ड नंबर 16 की पार्षद नजमा रजा पर जानलेवा हमला करने और फायरिंग के आरोप में शनिवार को लोअर बाजार थाना में केस दर्ज किया गया. नजमा रजा की शिकायत पर रिंकू और सलाउद्दीन को इस मामले का आरोपी बनाया गया है. नजमा रजा का आरोप है कि 20 अप्रैल की रात करीब नौ बजे सलाउद्दीन और रिंकू उनके घर के सामने 17 नंबर वार्ड का विजय जुलूस लेकर पहुंचे. जबकि नजमा रजा का घर वार्ड नंबर 16 में है.
इस बीच अचानक दोनों आरोपियों ने नजमा रजा पर हमला कर दिया और फायरिंग की. लेकिन गोली उसे नहीं लगी. इसके बाद आरोपियों ने उसके घर में घुसने की कोशिश की. जब इसका विरोध नजमा के समर्थकों ने किया, तब उनके साथ भी आरोपियों ने धक्का-मुक्की की. इस कारण नजमा के समर्थकों को भी चोट लगी है. नजमा रजा ने अपनी शिकायत में इस बात का भी उल्लेख किया है कि अगर वह घटना के दौरान घर में नहीं घुसती, तब उसकी जान भी जा सकती थी. पुलिस के अनुसार घटना से पुलिस ने गोली का कोई खोखा बरामद नहीं किया था. लेकिन मामले में शिकायतकर्ता की ओर से गोली का तीन खोखा बरामद कर पुलिस को सौंपा गया है. जांच के दौरान जब्त गोली के खोखे की भी जांच की जायेगी.
इधर, पार्षद के विजय जुलूस पर हमले के मामले में केस दर्ज
रांची. वार्ड 51 की पार्षद सबिता लिंडा के विजय जुलूस में पथराव और जानलेवा हमला को लेकर जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. हमला करने का आरोप एस मिर्धा और सन्नी पर है. मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी लड़कियों की शिकायत पर दर्ज की गयी. जिसमें सबिता लिंडा के समर्थकों पर लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार करने और छेड़खानी का आरोप है. इस केस में आरोपी गुड्डू शर्मा, अन्नू शर्मा, विवेक, संतोष, सुमित सहित अन्य लोगों को बनाया गया है. वहीं सबिता लिंडा ने पुलिस को बताया कि हमो में उनके समर्थक गुड्डू, अन्नू, विवेक, मनीष सहित अन्य लोग घायल हुए हैं. मामले में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अनूप कर्मकार ने बताया कि घटना शुक्रवार की रात हुई थी. घटना के बाद दोनों पक्ष के लोग थाना पहुंचे थे. घटना को लेकर दोनों पक्ष की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.