तमाड़ : थाना क्षेत्र के बहुचर्चित चौकीदार राजू महतो हत्याकांड के अभियुक्तों को तमाड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें राजकुमार कर्मकार, वीरेंद्र कुमार महतो व फुलकेश्वर सतकर्मकर (सभी भिठुडीह, तमाड़) शामिल हैं. एक अन्य अभियुक्त को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बुंडू डीएसपी केवी रमण ने बताया कि रांची पुलिस को सूचना मिली थी कि चौकीदार हत्याकांड के प्राथमिकी अभियुक्त तमाड़ के सलगाडीह में छुपे हुए हैं.
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित कर सलगाडीह में छापेमारी कर तीनों को धर दबोचा. छापामारी में बुंडू डीएसपी केवी रमण, तमाड़ थाना प्रभारी विमल कुमार, सअनि मनोहर बारला सहित जिला बल के जवान शामिल थे. शनिवार को पुलिस ने तीनों को रांची जेल भेज दिया. एक आरोपी अब भी फरार है. इधर तमाड़ में चर्चा है कि तीनों अभियुक्त रांची आत्मसमर्पण करने गये हुए थे. इसी क्रम में पुलिस द्वारा तीनों को गिरफ्तार कर तमाड़ लाया गया था.
ज्ञात हो कि 14 अप्रैल की रात चौकीदार राजू महतो की गांव के समीप हत्या करने के बाद उसी की बोलेरो गाड़ी से शव को अनगड़ा ले जाकर गाड़ी सहित जला दिया गया था. इस संबंध में भिठुडीह गांव के ही पांच युवकों के खिलाफ तमाड़ थाना में कांड संख्या 34/ 18, धारा 324, 325, 326, 507, 341, 364/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.