हजारीबाग : नगवां हवाई अड्डा स्थित लाइन होटल के निकट कंटेनर चालक की पत्नी के साथ तीन लोगों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सदर थाना में दर्ज किया गया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घटना 13 मई की देर रात की है. पीड़ित महिला की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी गयी.
पकड़े गये आरोपी नगवां हवाई अड्डा स्थित लंबू लाइन होटल के संचालक सिकंदर प्रसाद मेहता (नगवां चुरचू निवासी), गुमटी के संचालक विनय कुमार मेहता (कुरहा इचाक निवासी) और होटल के मिस्त्री दीपक तिवारी (सतगावां कोडरमा निवासी) हैं. हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को संदिग्ध बता रही है.
प्राथमिकी में महिला का आरोप : दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक 13 मई की देर रात चालक ने अपना कंटेनर ट्रक नगवां एयरपोर्ट स्थित लंबू लाइन होटल के निकट खड़ा किया. साथ में उसकी पत्नी भी थी. चालक और उसकी पत्नी ने उसी लाइन होटल में खाना खाया. चालक को विनय कुमार मेहता और दीपक तिवारी बातों में उलझा कर होटल के अंदर रखा. इसी बीच चालक की पत्नी के साथ कंटेनर के पीछे होटल संचालक सिकंदर प्रसाद मेहता ने दुष्कर्म किया. 15 हजार रुपये भी छीन लिये.
चालक पर संदेह किया, तो फंसा दिया : इधर, हिरासत में बंद आरोपी सिकंदर प्रसाद मेहता ने कहा कि 13 मई की देर रात मेरे होटल के आगे कंटेनर गाड़ी खड़ी हुई. चालक और उसकी पत्नी ने खाना खाया. इसके बाद कंटेनर में दोनों सोने चले गये. चालक पर संदेह हुआ कि वह महिला को भगा कर ले जा रहा है. पूछताछ करने पर चालक के साथ विवाद हो गया. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. इसी बात को लेकर चालक की पत्नी ने सदर थाना में हमलोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दिया.