Advertisement
छात्रा के अपहरण का आरोपी बिलासपुर से हुआ गिरफ्तार
जमशेदपुर : बिष्टुपुर कालीबाड़ी के पास रहने वाली नाबालिग छात्रान(14) का अपहरण करने का आरोपी अख्तर अली उर्फ राजा को पुलिस ने बिलासपुर के तोरबा थाना क्षेत्र से शुक्रवार को गिरफ्तार किया. उसे शनिवार को जमशेदपुर लाने के बाद जेल भेज दिया गया. युवक तोरबा, बिलासपुर का रहने वाला है. इस संबंध में लड़की के […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर कालीबाड़ी के पास रहने वाली नाबालिग छात्रान(14) का अपहरण करने का आरोपी अख्तर अली उर्फ राजा को पुलिस ने बिलासपुर के तोरबा थाना क्षेत्र से शुक्रवार को गिरफ्तार किया. उसे शनिवार को जमशेदपुर लाने के बाद जेल भेज दिया गया.
युवक तोरबा, बिलासपुर का रहने वाला है. इस संबंध में लड़की के पिता ने 23 मार्च 2017 काे बिष्टुपुर थाना में केस दर्ज कराया था. आजादनगर निवासी फहीम इस मामले का मुख्य आरोपी है. उसे पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है. बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि फहीम नाबालिग को बहला- फुसला कर अपने मौसेरा भाई राजा के घर बिलासपुर लेकर चला गया था.
वहां पर दाेनों के साथ लड़की कुछ दिन तक रही थी. लड़की के पिता ने फहीम के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था. उसके बाद पहले फहीम को गिरफ्तार किया था. उस दौरान राजा फरार हो गया था. शुक्रवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिलासपुर के तोरबा से गिरफ्तार कर उसे जमशेदपुर लायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement