21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में अधिक कीमत पर बेचने के लिए जमा की थी शराब, गिरफ्तार

रांची : कोकर, भाभा नगर से भारी मात्रा में शराब के साथ नरेश महतो को गिरफ्तार किया गया है. उसने चुनाव में अधिक कीमत पर शराब बेचने के लिए अपनी दुकान में शराब की बोतलें जमा कर रखी थी. उसने शराब सरकारी शराब दुकानों से खरीदी थी. यह जानकारी शनिवार को सदर थाना में आयोजित […]

रांची : कोकर, भाभा नगर से भारी मात्रा में शराब के साथ नरेश महतो को गिरफ्तार किया गया है. उसने चुनाव में अधिक कीमत पर शराब बेचने के लिए अपनी दुकान में शराब की बोतलें जमा कर रखी थी. उसने शराब सरकारी शराब दुकानों से खरीदी थी. यह जानकारी शनिवार को सदर थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने दी.

डीएसपी ने बताया कि एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर पूरे रांची जिला में नगरपालिका चुनाव के मद्देनजर अवैध रूप से शराब बिक्री करनेवाले और अवैध हथियार रखनेवाले के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान एसएसपी को शुक्रवार की देर रात सूचना मिली कि भाभा नगर, कोकर में बबलू गाड़ी की दुकान में राजधानी स्नैक्स नाम से फास्ट फूड की दुकान चलानेवाले संचालक नरेश ने शराब जमा कर रखा है.

सूचना के बाद सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर वहां छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने पाया कि मिडिल चुटिया निवासी नरेश महतो ने अपनी दुकान में पानी का बोतल रखने वाले कार्टन में शराब की बोतल भर कर रखी है.

पुलिस को नरेश महतो ने बताया कि उसे पता था कि चुनाव के दौरान सरकारी शराब की दुकानों में शराब नहीं मिलेंगे. इस कारण उसने पहले से ही दुकानों से शराब खरीद कर जमा करना शुरू कर दिया था. वह पांच-छह दुकानों से शराब खरीदने का काम पिछले 10 दिनों से कर रहा था. सदर डीएसपी के अनुसार जिस बबलू गाड़ी के मकान में नरेश महतो की दुकान है, वह वार्ड नंबर 10 के प्रत्याशी भी हैं. मामले में उनकी संलिप्तता के बारे में भी नरेश महतो से पूछताछ की गयी. लेकिन नरेश ने उनकी संलिप्तता से इनकार किया. बरामद शराब का मूल्य करीब एक लाख रुपये है. पूछताछ के बाद पुलिस ने नरेश महतो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
कार्टन में छिपा कर रखी गयी थीं शराब की बोतलें
कोकर के भाभा नगर से बरामद हुई शराब की कीमत करीब एक लाख रुपये
बरामद शराब और बीयर
किंगफिशर बीयर 750 एमएल : 188 पीस
व्हाइट एंड ब्लू व्हिस्की 750 एमएल : 24 पीस
इंपीरियल ब्लू व्हिस्की 375 एमएल : 48 पीस
रॉयल स्टैग व्हिस्की 375 एमएल : 73 पीस
रॉयल स्टैग व्हिस्की 180 एमएल : 73 पीस
रॉयल स्टैग व्हिस्की 750 एमएल : 09 पीस
इंपीरियल ब्लू व्हिस्की 750 एमएल : 09 पीस
व्हाइट एंड ब्लू व्हिस्की 180 एमएल : 30 पीस
ऑफिसर्स च्वाइस ब्लू 750 एमएल : 08 पीस
ऑफिसर्स च्वाइस ब्लू 180 एमएल : 25 पीस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें