रांची: सीबीआइ ने रद्द हो चुके राज्यसभा चुनाव-2012 से जुड़े नामांकन पत्र, नामांकन पत्रों की जांच रिपोर्ट, मत पत्र और मतपेटी सहित अन्य दस्तावेज अदालत में जमा कराये.
अदालत में जमा कराये गये मत पत्रों के अनुसार सीता सोरेन ने प्रथम प्राथमिकता का वोट जेएमएम प्रत्याशी संजीव कुमार को दिया था. उन्होंने द्वितीय प्राथमिकता का वोट निर्दलीय प्रत्याशी पवन धूत को दिया था. सीबीआइ सूत्रों के अनुसार सीता सोरेन ने नामांकन के समय ही निर्दलीय प्रत्याशी आरके अग्रवाल से पैसा लिया था.
हालांकि चुनाव के दिन ही सुबह आयकर विभाग द्वारा आरके अग्रवाल से करीबी की गाड़ी से 2.15 करोड़ रुपये जब्त किये जाने के बाद अग्रवाल को वोट नहीं दिया. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश आरके चौधरी की अदालत में हॉर्स ट्रेडिंग मामले की चल रही सुनवाई में आज भी विधानसभा के तत्कालीन अध्यक्ष कौशल किशोर का बयान दर्ज किया गया. सीबीआइ के ओर से पेश किये गये इस गवाह का बयान दर्ज करने की कार्यवाही आज समाप्त हो गयी.
पांच आरोपियों के विरुद्ध चल रही है सुनवाई
हॉर्स ट्रेडिंग-2012 में पांच आरोपियों के विरुद्ध सुनवाई चल रही है. सीबीआइ ने मामले में छह अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया था. इसमें सीता सोरेन, बोधनाथ मांझी, आरके अग्रवाल, पवन धूत, राजेंद्र मंडल और सुनील माहेश्वरी का नाम शामिल था. सीता सोरेन के पिता बोधनाथ मांझी के फरार रहने की वजह से अदालत ने फिलहाल इ आरोपी को सुनवाई से अलग कर करते हुए शेष पांच आरोपियों के विरुद्ध सुनवाई शुरू की है. बोध नाथ के पकड़े जाने या अदालत में आत्म समर्पण करने के बाद उसके खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया शुरू होगी.