मनरेगा कूप निर्माण का भुगतान नहीं, कर्ज में डूबा ग्रामीण
कटकमसांडी/कटकमदाग : बिगन प्रजापति (पिता करम प्रजापति) कटकमदाग पंचायत के बांका गांव निवासी ने आत्महत्या की इजाजत सदर एसडीओ जुगनू मिंज से मांगी है. एसडीओ जुगनू मिंज ने बिगन राम के लिखित आवेदन को अस्वीकृत कर दिया. बीडीओ से जांच प्रतिवेदन की मांग की है.
क्या है आवेदन में बिगन ने सदर एसडीओ को लिखित आवेदन दिया है. बिगन ने कहा है कि मेरे नाम से मनरेगा कूप पास हुआ है. कूप 30 फीट गहरा हो गया है.
इसमें गांव के मजदूरों ने काम किया है. रोजगार सेवक अभय कुमार दुबे ने कुआं शुरू कराने के समय मास्टर रोल दिया था. मजदूरों से हस्ताक्षर करा कर रोजगार सेवक के पास जमा कर दिये हैं. नये रोजगार सेवक से मजदूरों के पैसा भुगतान के लिए कई बार कहा. दो-तीन माह बीत जाने के बाद भी अभी तक एक रुपया भी भुगतान नहीं हुआ है. अब महाजन और कुआं में काम करनेवाले मजदूर धमकी दे रहे हैं. मजदूरी दो नहीं, तो घर का सब सामान उठा लेंगे. मुखिया प्रियंका कुमारी को भी जानकारी दी.
मुखिया ने रोजगार सेवक को तुरंत भुगतान करने को कहा. बीडीओ के पास भी ले जाकर सभी कागजात मास्टर रोल और मापी पुस्तिका भी दिखाया. लेकिन भुगतान नहीं हुआ. पैसे के अभाव में कुआं की बंधाई नहीं कर पा रही है. कुआं धंसने के कगार पर है. इसलिए अब मैं आत्महत्या करने की इजाजत मांग रहा हूं.