चाईबासा (झारखंड) : सुरक्षाकर्मियों ने आज नक्सल प्रभावित पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना अंतर्गत कुंटिया जंगल से हथियार और गोला-बारुद बरामद किए. सीआरपीएफ कमांडेंट असगर हबीब ने बताया कि सीआरपीएफ और जिला सशस्त्र पुलिस कर्मियों ने जंगल में तलाश अभियान चलाया और 17 डेटोनेटर, तीन .303 बोर के सर्विस राइफल, 170 कारतूस बरामद किए.
उन्होंने कहा कि भाकपा :माओवादी: के एरिया कमांडर संजय बोदरा द्वारा प्रदान किए गए सुराग के आधार पर तलाश अभियान चलाया गया. बोदरा को हाल में ही कराईकेला से गिरफ्तार किया गया था. हबीब ने कहा कि हथियार और गोला-बारुद जंगल में जमीन के भीतर छिपाकर रखे गए थे.