रांची: रांची की ट्रैफिक पुलिस अब भुवनेश्वर की ट्रैफिक पुलिस की तर्ज पर काम करेगी. यहां के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के ड्रेस बदले जायेंगे. वहीं उन्हें पहले से चुस्त-दुरुस्त बनाया जायेगा. आकर्षक पोशाक के साथ उनके सिर पर हैट लगे रहेंगे, ताकि चौक-चौराहों पर इनकी तैनाती का एहसास हो और अनुशासित दिखें. ट्रैफिक विभाग ने इसकी पहल शुरू कर दी है. योजना के अनुसार सबसे पहले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की टोपी (लोहे का टोप) बदली जायेगी. पुलिसकर्मी आकर्षक हैट पहन कर डय़ूटी करेंगे. योजना की जानकारी ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह ने एसएसपी व डीजीपी को दे दी है. उनकी सहमति मिलते ही बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
शहर का आइना है ट्रैफिक पुलिस
ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह का मानना है कि ट्रैफिक पुलिस किसी भी शहर का आइना होता है. दूसरे राज्य से आनेवाला व्यक्ति किसी भी शहर में ट्रैफिक पुलिस को देख कर ही राज्य के पुलिस की छवि अपने मन में रखता है. ट्रैफिक पुलिस को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा.
एक लेन में रिक्शा चलाने की योजना
शहर को जाम से निजात दिलाने की भी कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके लिए मेन रोड में रिक्शा व ठेला को एक लेन में चलाने की योजना है. इससे काफी हद तक ट्रैफिक की समस्याओं से निजात मिल पायेगा.