कोडरमा : तिलैया थाना क्षेत्र के ताराटांड़ इलाके में सोमवार को लुटेरों ने फल व्यवसायी के कर्मचारियों से दो लाख सात हजार रुपये लूट लिये. घटना को दिनदहाड़े दोपहर करीब एक बजे अंजाम दिया गया. लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर कर्मियों को रोका व उनसे पैसे के साथ मोटरसाइकिल छीन कर उसी पर सवार होकर फरार हो गये. शहर में इस तरह की आपराधिक घटनाएं लगातार होने से लोगों में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, अड्डी बंगला रोड के फल व्यवसायी विनय कुमार उर्फ धनु के दो कर्मचारी राकेश कुमार व मोनू कपसिमे मोटरसाइकिल से एसबीआइ व आइसीआइसीआइ बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. जैसे ही वे ताराटांड़ गली में घुसे, पहले से खड़े दो लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर उन्हें रोका. लुटेरों ने रुपयों से भरा बैग व मोटरसाइकिल छीन ली.
बैग में दो लाख सात हजार 420 रुपये थे. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी हेडक्वॉर्टर हरिलाल यादव व अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे व मामले की जानकारी ली. बाद में जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी पहुंचीं. उन्होंने कहा कि शहर में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, इस पर रोक लगनी चाहिए. इधर, डीएसपी हरिलाल यादव ने बताया कि मामले में संलिप्त अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे.