धनबादः रांची के डीआइजी प्रवीण कुमार सिंह को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की सदस्यता से हटा दिया गया है. रविवार को धनबाद के सिंफर सभागार में हुई जेएससीए की वार्षिक आमसभा (एजीएम) में इसका निर्णय लिया गया. एजीएम की अध्यक्षता जेएससीए के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने की. प्रवीण कुमार सिंह जेएससीए के लाइफ टाइम मेंबर थे. बैठक के बाद अमिताभ चौधरी ने पत्रकारों को बताया : प्रवीण सिंह पर अनुशासनहीनता के आरोप थे. अपना पक्ष रखने के लिए उन्हें पर्याप्त समय दिया गया था. अब और समय देने का कोई मतलब नहीं था.
बैठक में जेएससीए के सचिव राजेश वर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की. कोषाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय ने लेखा-जोखा का ब्योरा पेश किया. साथ ही पिछले एजीएम के निर्णय की संपुष्टि हुई.
अमिताभ चौधरी ने कहा : धनबाद में पहली बार आयोजित जेएससीए के एजीएम में 730 में से करीब 300 सदस्य शामिल हुए. बैठक के कोरम के लिए सिर्फ 100 सदस्यों की उपस्थिति जरूरी है. बैठक में खिलाड़ियों के कोचिंग व अन्य मामले में वार्षिक कार्यक्रम तय हुए.
एजीएम के विरोध में धरना
धनबाद के रणधीर वर्मा चौक के पास रांची जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव सुनील सिंह, पूर्व क्रिकेटर जीतू पटेल व अन्य ने एजीएम के खिलाफ धरना दिया. उन्होंने कहा कि धनबाद में हुई एजीएम अवैध है. अचानक ही गुपचुप तरीके से बैठक बुलायी गयी. बॉयलॉज के अनुसार काम नहीं हो रहा है. विरोध करनेवालों को संगठन से बाहर किया जा रहा है. विरोध कर रहे लोगों ने अमिताभ चौधरी पर संगठन को मनमाने तरीके से चलाने का आरोप लगाया. दावा किया कि उन लोगों को रांची, जमशेदपुर, लातेहार, गिरिडीह सहित कई जिलों का समर्थन प्राप्त है.
‘‘ एजीएम के विरोध में चंद असामाजिक तत्व धरने पर बैठे थे. इनमें से एक हत्या का आरोपी है. विरोधियों के आरोपों में कोई दम नहीं. मैं सिर्फ क्रिकेट के विकास व खिलाड़ियों के हित में काम कर रहा हूं.
अमिताभ चौधरी, अध्यक्ष, जेएससीए
एक साल में हटाये जा चुके हैं जेएससीए के आठ सदस्य
जेएससीए का चुनाव 25 मई 2013 को हुआ था. इसके एक साल के अंदर अब तक विरोधी गुट के आठ सदस्यों की सदस्यता समाप्त कर दी गयी है. इनमें प्रवीण सिंह, जीतू पटेल, सुनील सिंह, लातेहार जिला क्रिकेट संघ के विनित मधुकर, विजयकांत दुबे, उदय भानु, पूनम और स्मृति शामिल हैं.
रांची में खुलेगा क्रिकेट अकादमी
बैठक के बाद अमिताभ चौधरी ने बताया : रांची में पूर्वी जोन की क्रिकेट अकादमी खुलेगी. बीसीसीआइ से मंजूरी मिल चुकी है. धनबाद में प्राथमिकता के आधार पर स्टेडियम बनाया जायेगा. इसके लिए सरकार से लीज पर जमीन ली जायेगी.