Advertisement
रांची : जानलेवा हमला मामले में रिंकू को जेल
रांची : कुरैशी मुहल्ला में सलाम खान की हत्या मामले में आरोपी रिंकू कुरैशी ने बुधवार को न्यायालय में एक अन्य केस में सरेंडर कर दिया. उसने 2014 में एक व्यक्ति पर किये गये जानलेवा हमले से संबंधित केस में सरेंडर किया है. वह कांटाटोली कुरैशी मुहल्ला का रहने वाला है. सरेंडर करने के बाद […]
रांची : कुरैशी मुहल्ला में सलाम खान की हत्या मामले में आरोपी रिंकू कुरैशी ने बुधवार को न्यायालय में एक अन्य केस में सरेंडर कर दिया. उसने 2014 में एक व्यक्ति पर किये गये जानलेवा हमले से संबंधित केस में सरेंडर किया है. वह कांटाटोली कुरैशी मुहल्ला का रहने वाला है. सरेंडर करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. लोअर बाजार पुलिस जल्द ही रिंकू कुरैशी को सलाम खान हत्याकांड केस में रिमांड पर लेगी.
फिरोज का रिश्तेदार है रिंकू : पुलिस के अनुसार रिंकू कुरैशी इस हत्याकांड के मास्टर माइंड फिरोज कुरैशी का रिश्तेदार है. रिंकू कुरैशी का नाम इस हत्याकांड में पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था. जिसके बाद से उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके खिलाफ न्यायालय से वारंट लिया था. लेकिन वह पुलिस से बचने के लिए भागा फिर रहा था. उल्लेखनीय है कि जमीन विवाद में छह मार्च की शाम अपराधियों ने कुरैशी मुहल्ला निवासी सलाम खान की हत्या उसके घर के समीप कर दी थी. इस हत्याकांड में पुलिस मोइनुद्दीन कुरैशी और मिस्टर नामक एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
कुछ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है. जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है. मोइनुद्दीन ने गिरफ्तारी के बाद फिरोज कुरैशी की संलिप्तता व सुपारी के रूप में 50 हजार और एक बाइक देने का वादा करने की जानकारी पुलिस को दी थी. यह भी बताया था कि उसे सुपारी की अग्रिम राशि के रूप में फिरोज ने 15 हजार रुपये दिये थे.
नाग हत्याकांड में अरुण व संजू ने किया गुमराह
रांची़ रांची विवि के पूर्व कर्मी अरुण नाग हत्याकांड में बुधवार को भी पुलिस ने आरोपी अरुण साहू और संजू साहू से पूछताछ की. दोनों ने बताया कि अरुण नाग से सिर्फ जमीन संबंधी विवाद चल रहा था. इस मामले में पहले से मामला दर्ज है. इसलिए वे जान बूझ कर फंसने के लिए उसकी हत्या क्यों करायेंगे.
दोनों ने हत्या के लिए किसी शूटर को सुपारी देने और घटना के दौरान आस- पास होने की बात से इनकार किया है. पुलिस ने अन्य बिंदुओं पर भी पूछताछ की, लेकिन वे पुलिस को गुमराह करते रहे. पुलिस के अनुसार दोनों ने अभी तक हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार नहीं की है. इसलिए उनके द्वारा दी गयी जानकारी का सत्यापन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement