रांची: मानव संसाधन विकास मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि माता-पिता बच्चों पर अकारण बोझ लाद देते हैं. इससेउनका बचपन खत्म हो जाता है. अभिभावक यह देखें कि उनके बच्चे क्या चाहते हैं.
उसकी रुचि क्या है. बच्चों को उसी दिशा में प्रोत्साहित करें. बुधवार को डीएवी कपिलदेव के 23वें वार्षिकोत्सव में शिक्षा मंत्री ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि बच्चों की भावनाओं को समङो. राष्ट्रवादी विचारक और चिंतक स्वामी धर्मबंधु ने कहा कि बच्चों को केवल शिक्षित नहीं करे उनका चरित्र निर्माण करें जिससे वे अच्छे नागरिक बन सके. प्राचार्य एमके सिन्हा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
छात्रों ने देशभक्ति पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की. इसके बाद गायत्री मंत्र पर वैदिक नृत्य और लुंगी डांस पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले, खेल, कला व शत प्रतिशत उपस्थित रहनेवाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में झारखंड व बिहार में डीएवी की स्थापना करने वाले स्वामी एनडी ग्रोवर की मूर्ति का अनावरण मुख्य अतिथि ने किया. इस अवसर पर डीएवी हजारीबाग जोन के क्षेत्रीय निदेशक एसआर मोडगिल, डीएवी रॉबर्टसगंज जोन के निदेशक एलआर सैनी, शकुंतला सैनी, वीके सिंह, टी पाणिग्रही, एसके सिन्हा, एमके मिश्र, डीआर सिंह, काकोली दत्ता व मंजू राणा उपस्थित थे.