हजारीबाग रोड : सरिया प्रखंड क्षेत्र के पुरनीडीह पंचायत में मनरेगा योजना के कूपों के निर्माण में बड़े स्तर पर वित्तीय गड़बड़ी व उच्च अधिकारियों की अवहेलना का मामला सामने आया है. इसे लेकर सरिया बीडीओ निर्भय कुमार ने 17 योजनाओं में जेइइ व पंचायत सेवक समेत 14 लोगों पर सरिया थाना में मामला दर्ज कराया है़.
लगभग 18 लाख रुपये के गबन का आरोप बीडीओ ने इन लोगों पर लगाया है़ सरिया थाना में दिये आवेदन में बीडीओ श्री कुमार ने लिखा है कि पुरनीडीह पंचायत में चल रही 18 मनरेगा योजना के कूपों के निर्माण में भारी गड़बड़ी बरती गयी है़ इस आलोक में मार्च माह में जिला स्तरीय जांच दल आयोग द्वारा योजनाओं की जांच की गयी थी़ पाया गया था कि 18 कूपों का कार्य प्राक्कलन राशि की विशिष्टताओं के अनुरूप नहीं किया गया है़ साथ ही कूप निर्माण में सीमेंट की जगह मिट्टी से कूपों की जोड़ाई की गयी है़.
उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना एवं भारी अनियमितता का मामला भी सामने आया था़ इसके बाद नोटिस जारी कर 15 दिनों के अंदर राशि रिकवरी करने का आदेश दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी राशि जमा नहीं की गयी. इसके बाद गिरिडीह उपायुक्त के ज्ञापांक 462/14 के निर्देश पर तथा सरिया बीडीओ के पत्रांक 368/6 मई 14 के तहत 17 योजनाओं के लिए 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया़ सारी योजना वित्तीय वर्ष 2010, 11, 12, 13 की बतायी गयी है.
इसमें जेइइ जीवलाल राम पर 5, 97, 277 रुपये, पंचायत सेवक बाबूलाल महतो पर 5,97, 277 रुपये, मेट सुखदेव मिस्त्री पर 2,2620 रुपये, घनश्याम साव पर 18, 263 रुपये, वकील साव पर 22,327 रुपये, मौजीम अंसारी पर 49, 369 रुपये, सुकर महतो पर 45, 695 रुपये, द्वारिका पासवान पर 58, 184 रुपये, तुलसी रविदास पर 18, 886 रुपये, 23,007 तथा 22, 660 रुपये, गोविंद पासवान पर 21, 695 रुपये, अनिल शर्मा पर 22, 280 रुपये, इमामन अंसारी पर 61,029 रुपये, अवध किशोर प्रसाद पर 41, 879 रुपय व 22, 184 रुपये, भीमलाल यादव पर 19092 रुपये गबन करने का आरोप है़ सरिया थाना में भादवि की धारा 406, 429, 467, 468, 420, 120 बी व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया़