21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शशि हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार

रांची: कांके थाना क्षेत्र के अरसंडे में गत 30 अप्रैल को व्यवसायी शशि सिंह उर्फ पप्पू की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुधीर कुमार सिंह और संतोष कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को रातू रोड स्थित बिड़ला मैदान के समीप मंदिर के पास से सुबह लगभग पांच बजे गिरफ्तार […]

रांची: कांके थाना क्षेत्र के अरसंडे में गत 30 अप्रैल को व्यवसायी शशि सिंह उर्फ पप्पू की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुधीर कुमार सिंह और संतोष कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को रातू रोड स्थित बिड़ला मैदान के समीप मंदिर के पास से सुबह लगभग पांच बजे गिरफ्तार किया गया. दोनों रांची से फरार होने की तैयारी में थे.

घटना के संबंध में ग्रामीण एसपी एसके झा ने कहा कि शशि प्रसाद सिंह उर्फ पप्पू की हत्या का खुलासा हो चुका है. गौरतलब है कि गत 30 अप्रैल को हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. बाद में आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के घर पर हमला कर दिया था. इस दौरान आगजनी भी की गयी थी. घटना के विरोध में कांके थाने का घेराव व रोड जाम किया गया था. इस दौरान आशुतोष सिंह की कार में आग लगा दी थी.

आत्मरक्षार्थ चलायी थी गोली
हत्या के मुख्य आरोपी सुधीर सिंह के अनुसार शशि उर्फ पप्पू के पिता उपेंद्र सिंह पैसा मांगने आये थे, लेकिन कुछ पैसा बाद में देने की बात करने पर वे गुस्से से बाहर निकले. उसके बाद शशि और विनीत सहित 15-20 लोग उनके घर में घुस गये और मारपीट पर उतारू हो गये. गेट के पास से ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी थी. आत्मरक्षार्थ उन लोगों ने उनका हथियार छिन कर फायरिंग की और हथियार वहीं फेंक कर भाग गये.

अब तक दर्ज हो चुकी तीन प्राथमिकी
डीएसपी मुकेश कुमार के अनुसार पिस्तौल से गोली चलायी गयी. वहीं ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस संबंध में तीन प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. मृतक के पिता उपेंद्र प्रसाद सिंह के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं दूसरी प्राथमिकी सुधीर कुमार की पत्नी रूबी देवी ने घर पर हमला करने की दर्ज करायी है. तीसरी प्राथमिकी कांके थाना प्रभारी एके सिंह ने आगजनी तथा रोड जाम कर सरकारी कामकाज में बाधा डालने को लेकर की है.

आशुतोष, कुंदन व शशिकांत ने किया था सरेंडर
कांके थाना प्रभारी के अनुसार हत्या के इस मामले में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 30 अप्रैल को आशुतोष सिंह, कुंदन सिंह व शशिकांत सिंह ने सरेंडर किया था, जबकि सोमवार को मुख्य आरोपी संतोष सिंह और सुधीर सिंह को गिरफ्तार किया गया.

पुरस्कृत होंगे पुलिस कर्मी: दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में डीएसपी मुकेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर दिनेश कुमार गुप्ता और कांके थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह मुख्य भूमिका रही. ग्रामीण एसपी के अनुसार पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें