मेदिनीनगर. पलामू पुलिस ने पटना से इलाज करा कर लौटने के क्रम में भाकपा माओवादी के एक सब जोनल कमांडर महेश सिंह खरवार उर्फ आदित्य जी को गिरफ्तार कर लिया. आदित्य अपने सहयोगियों के साथ गुमला के कुमारी जंगल में तथा बुढ़ा पहाड़ में जनवरी-2017 में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल था. कुमारी जंगल में ही आदित्य पेड़ से गिर कर घायल हुआ था,
जिसका इलाज कराने वह पटना गया था. पटना में इलाज कराने के बाद वह वापस अपने गांव पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के पुडरू गांव लौट रहा था.इसकी सूचना बिहार के आइजी ने पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा को उपलब्ध करायी थी. शनिवार को यह सूचना मिली थी जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी श्री माहथा ने टीम का गठन किया था.