रांची: भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पक्ष में प्रचार के लिए भाजपा ईसाई मोरचा का 10 सदस्यीय दल वाराणसी जायेगा. वहां झारखंड और छत्तीसगढ़ से आ कर बसे ईसाई व आदिवासी परिवारों से मिल कर श्री मोदी के पक्ष में मतदान की अपील की जायेगी. यह जानकारी मुख्य संयोजक बेलखस कुजूर ने दी है. उन्होंने बताया कि वाराणसी में भी कांग्रेस के नेता भोले-भाले धर्मगुरुओं के माध्यम से ईसाई समुदाय को सांप्रदायिकता का भय दिखा कर वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने में लगे हैं.
रांची व लोहरदगा चुनाव की समीक्षा : इधर, शनिवार को मोरचा के कार्यकर्ताओं की बैठक नयाटोली स्थित कार्यालय में हुई. इसमें रांची और लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान पर चर्चा हुई. भाजपा को जीत दिलाने के लिए ईसाई मोरचा के प्रयासों व ईसाई समुदाय की भूमिका की समीक्षा की गयी. इसकी अध्यक्षता बेलखस कुजूर ने की.
ये थे मौजूद : फ्लेवियस खलखो, कुंदन टोप्पो, सतीश एक्का, एरिक सिंह मुंडा, अरनेस्ट रुंडा, अजय खाखा, बर्नाड रोबिन कुजूर, संजय एक्का, संजू तिर्की आदि उपस्थित थे.