रांची: शनिवार को रांची में आंधी व ओले के साथ बारिश होने से तापमान में लगभग तीन डिग्री सेसि की कमी दर्ज की गयी. राजधानी के कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेसि था. शनिवार को बारिश होने से यह घटकर 37 डिग्री सेसि पर आ गया. यह सामान्य से भी एक डिग्री सेसि कम है. शनिवार को सुबह से ही आकाश में बादल छाये थे. दोपहर तक कड़ी धूप खिली हुई थी.
दोपहर में करीब दो बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई. थम-थम कर बारिश का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं. तेज हवा से तापमान में कमी आने की संभावना है. मई में राजधानी में अब तक एक दिन में अधिकतम 38 मिमी की बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश 2011 में छह मई को हुई थी. 2009 के मई माह में सबसे अधिक 150 मिमी बारिश हुई थी. सबसे कम बारिश 2005 में मात्र 3.4 मिमी दर्ज की गयी थी.
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव
बीएयू के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ ए बदूद ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में भीनिम्नदवाब का क्षेत्र बना हुआ है. वहां अच्छी बारिश हुई है. स्थानीय कारण और बंगाल की खाड़ी के निमA दबाव के क्षेत्र के कारण पूरे राज्य में मौसम में बदलाव आया है. दो दिनों से पूरे झारखंड में इसका असर दिख रहा था. शुक्रवार को झारखंड के कई इलाकों में बारिश हुई. इसका असर आने वाले दो-तीन दिनों तक रह सकता है.