Advertisement
सिग्नल तोड़ भाग रहे थे चार युवक, एक को पुलिस ने पकड़ा
रांची : रविवार को कांटाटोली चौक पर सिग्नल होने के बाद भी एक कार तेज गति से भाग रही थी. ट्रैफिक पुलिस ने पीछा कर कार चालक को गाड़ी रोकने को कहा, लेकिन कार में सवार चार युवकों ने पुलिस की बात नहीं सुनी. कार पर पुलिस लिखा हुआ था. इस पर ट्रैफिक एएसआइ देवेंद्र […]
रांची : रविवार को कांटाटोली चौक पर सिग्नल होने के बाद भी एक कार तेज गति से भाग रही थी. ट्रैफिक पुलिस ने पीछा कर कार चालक को गाड़ी रोकने को कहा, लेकिन कार में सवार चार युवकों ने पुलिस की बात नहीं सुनी. कार पर पुलिस लिखा हुआ था. इस पर ट्रैफिक एएसआइ देवेंद्र सिंह ने उन्हें रोका तो तीन युवक मौका देख कर भाग निकले.
ट्रैफिक पुलिस ने अनहोनी की आशंका जताते हुए चालक से पूछताछ की, लेकिन वह पुलिस से संबंधित कोई प्रमाण नहीं दे पाया. इसके बाद एक युवक मो वसीर को पकड़ कर लोअर पुलिस के हवाले कर दिया गया. लोअर बाजार पुलिस मो वसीर के बारे में छानबीन कर रही है़
कार में ब्लैक शीशा लगा हुआ है, इसलिए पुलिस को शक है कि युवक किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे़ इधर ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक पर ट्रैफिक नियम का उल्लंघन के अारोप में 1600 रुपये जुर्माना लगाया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement