इटखोरी : अपराधियों ने रविवार को पीटीज निवासी 65 वर्षीय अमृत साव की गुहि आहर के समीप गोली मार कर हत्या कर दी. घटना सोमवार शाम चार बजे की है. घटना से आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलाली चौक के पास चतरा मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार व थाना प्रभारी अशोक राम घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों की संख्या दो थी.
घटना को अंजाम देने के बाद वो बाइक से राजपुर थाना क्षेत्र की ओर भाग गये. अमृत साव पीटीज देवी मंडप के भगत (पुजारी) थे. अमृत साव अपने घर से कलाली चौक बाजार जा रहे थे, तभी पूर्व से घात लगा कर बैठे अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. समाचार लिखे जाने तक जाम नहीं हटा था. इधर, जाम में शामिल प्रमुख गुड़िया देवी व मुखिया कुसुम देवी ने अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, पीटीज में पिकेट स्थापित करने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की.