Advertisement
झारखंड : डायन के संदेह में महिला की हत्या कर निकाल ली दोनों आंखें
जोड़ा के दामपुर की घटना, आरोपी गिरफ्तार, जुर्म कबूला तांत्रिक के बहकावे में आकर जगन्नाथ ने दिया घटना को अंजाम महिला ने पड़ोसी बच्ची पर स्नेह की कीमत जान देकर चुकायी बड़बिल : जोड़ा थानांतर्गत दामपुर गांव में एक व्यक्ति ने डायन व जादूटोना के आरोप में पड़ोस में रहनेवाली 45 वर्षीया महिला की रविवार […]
जोड़ा के दामपुर की घटना, आरोपी गिरफ्तार, जुर्म कबूला
तांत्रिक के बहकावे में आकर जगन्नाथ ने दिया घटना को अंजाम
महिला ने पड़ोसी बच्ची पर स्नेह की कीमत जान देकर चुकायी
बड़बिल : जोड़ा थानांतर्गत दामपुर गांव में एक व्यक्ति ने डायन व जादूटोना के आरोप में पड़ोस में रहनेवाली 45 वर्षीया महिला की रविवार को दिनदहाड़े लोहे के रॉड से सिर पर हमला कर हत्या कर दी और उसकी आंखें निकाल ली. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि गांव की जोस्मती मुंडा (45) की हत्या के आरोप में उसके पडोसी जगन्नाथ मुंडा को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि एक तांत्रिक ने मुंडा की एक वर्षीया बेटी के बीमार पड़ने के लिए जोस्मती को जिम्मेदार बताया था, जिससे बदला लेने के लिए मुंडा ने उसकी हत्या कर दी.
गिरफ्तार आरोपी जगन्नाथ मुंडा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड पुलिस को सौंप दी है. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया.
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जोस्मती बच्ची के साथ बहुत समय बिताती थी. वह उसे प्राय: अपने घर ले जाकर खेलाती भी थी. कुछ दिन पूर्व बच्ची की तबीयत खराब हुई.
जगन्नाथ उसे डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय पडोसी गांव पानागुटू में एक तांत्रिक के पास झाड़-फूंक कराने लगा. तांत्रिक ने जगन्नाथ से कहा की एक पड़ोसी महिला ने उसकी बेटी पर जादू-टोना कर दिया है. तांत्रिक ने जादू टोना करनेवाली महिला का जो हुलिया बताया उसके आधार पर जगन्नाथ को जोस्मती पर संदेह हो गया. तांत्रिक की बात सुन जगन्नाथ गुस्से में घर आया और पहले अपनी पत्नी को सारी बात बतायी, उसके बाद जोस्मती के घर जाकर उसे गालियां देने लगा.
इस पर जोस्मती ने चुनौती की मुद्रा में खुद को उक्त तांत्रिक के पास ले चलने को कहा. शनिवार को जगन्नाथ अपनी पत्नी के साथ जोस्मती को लेकर पानागुट्टू गया, तो जगन्नाथ के भाई को घटना की जानकारी मिल गयी. भाई ने जगन्नाथ को डांटते हुए अंधविश्वास के चक्कर में न पड़ने की सलाह दी और घर लौटने को कहा. सभी घर लौट आये लेकिन जगन्नाथ का संदेह और गुस्सा खत्म नहीं हुआ.
रविवार को जब गांव के लोग किसी के श्राद्ध में चले गये और उसकी पत्नी कहीं काम को चली गयी, तो दोपहर में मौका पाकर जगन्नाथ जोस्मती के घर पहुंचा. उसने घर के आंगन में एक लोहे की रॉड से जोस्मती के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और दोनों आंखें निकाल ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement